Bhagalpur News: चेंबर कार्यालय में जीएसटी की बात, व्यवसायियों के साथ शुरू
चेंबर कार्यालय में जीएसटी की बात, व्यवसायियों के साथ नामक तीन दिवसीय कार्यालय की शुरूआत की गयी. इस कार्यशाला का उद्देश्य शहर के व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित समस्याओं का समाधान प्रदान करना है.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
चेंबर कार्यालय में जीएसटी की बात, व्यवसायियों के साथ नामक तीन दिवसीय कार्यालय की शुरूआत की गयी. इस कार्यशाला का उद्देश्य शहर के व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित समस्याओं का समाधान प्रदान करना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया ने की. संचालन महासचिव पुनीत चौधरी द्वारा किया गया. कार्यशाला के पहले दिन मंगलवार को कुल 8 व्यापारियों ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष संवाद कर मार्गदर्शन प्राप्त किया.इस अवसर पर प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पुनीत चौधरी, निलेश कुमार अग्रवाल व यशोवर्धन जैन ने उपस्थित व्यापारियों को जीएसटी फाइलिंग, नोटिस रिस्पॉन्स, रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म, ई-वे बिल व अन्य तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यशाला 24 अप्रैल तक रोजाना दिन के 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगा. कार्यशाला में उपाध्यक्ष अजीत जैन, रमण साह, गौरव बंसल, श्रवण साह, पीआरओ उज्जैन मालू एवं अन्य थे. चेंबर की ओर से सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया गया कि वे शेष दो दिनों में भी इस कार्यशाला में सहभागी बनकर इसका अधिकतम लाभ उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
