Bhagalpur News: गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल पत्रकारों से उलझे

बोले- तू मेरा दामाद हो क्या...पत्रकारों ने कहा : विधायक हैं, तो गुंडागर्दी करेंगे !

By SANJIV KUMAR | April 5, 2025 12:38 AM

– बोले- तू मेरा दामाद हो क्या…पत्रकारों ने कहा : विधायक हैं, तो गुंडागर्दी करेंगे !

प्रतिनिधि, नवगछिया

पटना स्थित जदयू कार्यालय में शुक्रवार को विधायक गोपाल मंडल को पत्रकारों से तीखी बहस हो गयी. इसके बाद पत्रकारों ने उनसे विधायक होने के नाते शिष्टता से बात करने को कहा. असल में जदयू कार्यालय पहुंच रहे विधायक से पत्रकार वक्फ बिल पर सवाल पूछना चाह रहे थे. इस पर उन्होंने एक पत्रकार से कह दिया कि तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा. विधायक के इस बयान से वहां मौजूद सभी पत्रकार आक्रोशित हो गये और विधायक को दायरे में रहने तक की चेतावनी दे दी.

आक्रोशित पत्रकारों ने कहा कि विधायक हैं, तो गुंडागर्दी करेंगे ! अगर बोलना नहीं है, तो चुप रहें लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते हैं. कमरे के अंदर प्रवेश करते हुए विधायक को पत्रकारों से उलझे देख अन्य जदयू नेताओं ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया. विवाद के बीच पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय गांधी को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा. जदयू नेताओं ने विधायक को अंदर दूसरे कमरे में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है