Bhagalpur News: नाथनगर में एक ही रात दो स्कूलों से सामान व निगम के टोटो की बैट्री चोरी

नाथनगर थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एक साथ चोरी की तीन घटनाएं सामने आयी है. नगर निगम क्षेत्र के चंद्रावती कन्या मध्य विद्यालय चंपानगर में घुस कर चोरों ने स्कूल के कार्यालय से दो बैटरी, 400 थाली, एक बाजा का एमप्लीफायर व अन्य सामानों की चोरी कर ली.

By SANJIV KUMAR | June 24, 2025 1:14 AM

= चंद्रावती स्कूल में तीसरी बार हुई चोरी, इल्जाम नशेड़ियों पर

प्रतिनिधि, नाथनगर

नाथनगर थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एक साथ चोरी की तीन घटनाएं सामने आयी है. नगर निगम क्षेत्र के चंद्रावती कन्या मध्य विद्यालय चंपानगर में घुस कर चोरों ने स्कूल के कार्यालय से दो बैटरी, 400 थाली, एक बाजा का एमप्लीफायर व अन्य सामानों की चोरी कर ली. हालांकि, आशंका है कि गर्मी की छुट्टी में स्कूल बंद होने के दौरान ये घटित हुई है. प्रिंसिपल राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत नाथनगर थाना व विभाग में की गयी है. उन्होंने बताया कि कार्यालय रूम में लगे ताला को तोड़ कर चोरों ने बैट्री चोरी की है. स्कूल में चोरी की घटना कोई पहली नहीं है. इससे पहले दो बार चोरी हो चुकी है. वहीं नगर निगम वार्ड दो की पार्षद सोनी साह के मुताबिक निगम के टोटो की बैट्री भी चोरों ने देर रात उड़ा लिया.

गोसाईंदासपुर स्कूल से पंखा व अन्य सामग्री की चोरी

इधर, गोसाईंदासपुर स्कूल में चोरों द्वारा पंखा व अन्य सामग्री चोरी होने का मामला सामने आया है. एक साथ चोरी की इतनी घटनाओं ने जहां आमलोगों को टेंशन में ला दिया है वहीं, नाथनगर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. स्थानीय लोग चोरी का इल्जाम नशेड़ियों पर लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इलाके में जगह-जगह नशेड़ियों का अड्डा लगता है, पुलिस को कहते-कहते थक गये पर कुछ होता नहीं है. पुलिस इन अड्डों को ध्वस्त करने में नाकाम है. उधर नाथनगर पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है