Bhagalpur News: बालिकाओं ने बिखेरा रंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम से गुलजार हुआ कस्तूरबा विद्यालय

नगर परिषद स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कस्तूरबा दिवस के अवसर पर एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SANJIV KUMAR | April 12, 2025 12:15 AM

प्रतिनिधि, नवगछिया

नगर परिषद स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कस्तूरबा दिवस के अवसर पर एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्सवमय वातावरण में सराबोर दिखा, जहां छात्राओं की कला और प्रतिभा ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ आदर्श मध्य विद्यालय के प्राचार्य बलराम रजक एवं वार्डेन जुली कुमारी द्वारा कस्तूरबा गांधी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व केक काटकर संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने “चंदा ने पूछा तारों से ” जैसे लोकप्रिय गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिससे दर्शकों की तालियों से परिसर गूंज उठा.

अतिथियों ने छात्राओं के उत्साह व हुनर को सराहा

कार्यक्रम का मंच संचालन संतोष मिश्रा ने किया. आयोजन को सफल बनाने में बाबुल कुमार, साधना कुमारी, प्रीति सागर, चिरंजीव मंडल, संजय, अनीता, गुड्डी और सुनीता सहित कई शिक्षकों व कर्मचारियों ने विशेष भूमिका निभायी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनीता कुमारी, रामावतार दास, विश्वास झा एवं कंचन कुमारी की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की. अतिथियों ने छात्राओं के उत्साह और हुनर की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे छात्राओं का मनोबल और आत्मविश्वास और भी बढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है