bhagalpur news. ममेरे भाई को राखी बांधने जा रही लड़की ट्रेन से गिर कर घायल
सबौर के बाबुपुर से अपने ममेरे भाई को राखी बांधने एकचारी जा रही कक्षा 10 की छात्रा लैलक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी है.
सबौर के बाबुपुर से अपने ममेरे भाई को राखी बांधने एकचारी जा रही कक्षा 10 की छात्रा लैलक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी है. छात्रा बाबुपुर सबौर निवासी विवेकानंद मंडल की पुत्री निशा कुमारी है. घटना के बाद रेल पुलिस ने निशा को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी. स्थानीय अस्पताल से निशा को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. परिजनों ने बताया कि निशा के दोनों पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गये हैं. छात्रा ने बताया कि लैलक स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और उसके दोनों पैर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया, जिससे वह घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
