bhagalpur news. अजगैबीनाथ मंदिर में फूलमाला व सिंदूर लेकर प्रेमी से शादी करने पहुंची लड़की, पुलिस ने लौटाया

अजगैबीनाथ मंदिर में एक दूसरे समुदाय के लड़की अचानक फूलमाला व सिंदूर लेकर प्रेमी से शादी पहुंच गई

By ATUL KUMAR | December 26, 2025 1:26 AM

डबलू, सुलतानगंज अजगैबीनाथ मंदिर में एक दूसरे समुदाय के लड़की अचानक फूलमाला व सिंदूर लेकर प्रेमी से शादी पहुंच गई. कुछ देर इंतजार करने के बाद लड़की का प्रेमी भी मंदिर पहुंच गए. जब दोनों मंदिर परिसर में शादी करने के लिए प्रवेश करने लगे तो पुलिस ने रोक दिया. बताया कि बिना मंदिर प्रबंधक और पुलिस के इजाजत के बिना दूसरे समुदाय का शादी करना वर्जित माना गया है. मंदिर में तैनात पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दी. थाना पुलिस ने प्रेमी युगल को थाना लाकर पूछताछ की. इस दौरान बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र का एक गांव के रहने वाले प्रेमी युगल हैं. लड़का के दादा के श्राद्धकर्म में लड़की भोज खाने परिजन के साथ आयी थी. इस दौरान लड़की को लड़का से बातचीत शुरू हो गयी, जो प्रेम-प्रसंग में बदल गया. इसी दौरान लड़की ने लड़का को बताया कि सुलतानगंज चलो, वहीं शादी कर लेंगे. योजना के मुताबिक लड़की फूलमाला व सिंदूर को लेकर देर रात मंदिर पहुंच गई. जब दोनों शादी की तैयारी करने लगे तो मंदिर में तैनात पुलिस को इसका भनक लग गया. पुलिस तुरंत मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया. परिजन साथ लेकर दोनों को वापस चल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है