Bhagalpur news नपं अकबरनगर में 26 को होगी सामान्य बोर्ड की बैठक

अकबरनगर में 26 नवंबर को सामान्य बोर्ड की बैठक होगी. मुख्य पार्षद किरण देवी ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.

By JITENDRA TOMAR | November 25, 2025 12:43 AM

अकबरनगर. नगर पंचायत अकबरनगर में 26 नवंबर को सामान्य बोर्ड की बैठक होगी. मुख्य पार्षद किरण देवी ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. नपं में प्रशासनिक भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने और अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने पर विचार किया जायेगा. नगर पंचायत क्षेत्र के विकास से जुड़े इन मुद्दों पर होने वाली बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

मुख्य पार्षद ने डीएम को भेजा पत्र

अकबरनगर. पिछले दो वर्षों से ठप पड़ी नल-जल योजना को पुनः शुरू करने की दिशा में नगर पंचायत ने बड़ा कदम उठाया है. सोमवार को मुख्य पार्षद किरण देवी ने डीएम भागलपुर को एक पत्र लिख कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. वार्ड एक से छह तक नल-जल योजना का जलापूर्ति कार्य पूरी तरह बंद है. इससे करीब सात हजार आबादी वाले क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए भटकने को मजबूर हैं. पथ निर्माण विभाग की ओर से एनएच-80 सड़क चौड़ीकरण के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त हो गये थे, जिसके बाद जलापूर्ति ठप हो गयी. मरम्मत के लिए कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अविलंब समस्या समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है