Bhagalpur News : क्रिप्टो करेंसी में मुनाफा का झांसा देकर आठ लाख की ठगी

मोटी कमाई का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. सबौर के एक व्यक्ति को क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का झांसा देकर आठ लाख की साइबर ठगी की गयी है

By SANJIV KUMAR | March 23, 2025 12:05 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मोटी कमाई का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. सबौर के एक व्यक्ति को क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का झांसा देकर आठ लाख की साइबर ठगी की गयी है. इस बाबत सबौर आनंद ग्राम निवासी विनोद शंकर सहाय ने साइबर थाना में अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि एक अनजान नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने घर बैठे पार्ट टाइम जाॅब का ऑफर किया. साथ ही काम करने पर कुछ पैसा भी उनलोगों ने खाता में भेजा. उसके बाद मुझे एक ग्रुप में जोड़ दिया गया. वहां पर क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्टमेंट का ऑफर दिया गया. इसे लेकर लालच में आकर पैसा लगाया. उनलोगों ने विश्वास दिलाने के लिए दो बार पैसा भी भेजा लेकिन उसके बाद से पैसा नहीं आया. कुल आठ लाख पांच हजार रुपये की ठगी की गयी है. वहीं, साइबर थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है