Bhagalpur News: सलेमपुर के पास फोरलेन से मिलेगा रास्ता

सलेमपुर पंचायत के स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम की अध्यक्षता में हो रहे फोरलेन निर्माण में सर्विस रोड की मांग को लेकर लगातार चार दिनों से लोग शांतिपूर्ण धरना पर बैठे हुए थे.

By SANJIV KUMAR | August 23, 2025 1:26 AM

प्रतिनिधि, पीरपैंती

सलेमपुर पंचायत के स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम की अध्यक्षता में हो रहे फोरलेन निर्माण में सर्विस रोड की मांग को लेकर लगातार चार दिनों से लोग शांतिपूर्ण धरना पर बैठे हुए थे. अंततोगत्वा ग्रामीणों का मेहनत रंग लाया एवं शुक्रवार की सुबह पदाधिकारी धीरेंद्र तिवारी ने लोगों को वैकल्पिक रास्ता देने का वचन दिया. वहीं, उपलब्धि को शुभम कुमार उर्फ (छोटू) उमेश यादव गौरव कुमार, रविंद्र महतो, राज कुमार महतो सहित ग्रामीणों के साथ नारियल फोड़, एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास ने बताया कि लोगों के सुविधा हमारी पहली उपलब्धि है एवं सैकड़ो वर्षों तक क्षेत्र के लोग वैकल्पिक रास्ते का उपयोग करेंगे.मौके पर गौतम दास मुकुंद दास उमेश यादव रविंद्र महतो, उपेंद्र महतो,सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है