bhagalpur news. टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार प्रो राजीव सिन्हा का निधन

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार सह पीजी प्राचीन भारतीय विभाग के संस्थापक रहे प्रो राजीव कुमार सिन्हा का निधन लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को हो गया

By ATUL KUMAR | October 17, 2025 1:21 AM

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार सह पीजी प्राचीन भारतीय विभाग के संस्थापक रहे प्रो राजीव कुमार सिन्हा का निधन लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को हो गया. पिछले एक माह से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे. प्रो सिन्हा ने 40 वर्षों तक टीएमबीयू में सेवा दिया. हनुमान नगर स्थित बोस पार्क में उनका घर है. वह अपने पीछे पत्नी, एक-एक बेटा व बेटी छोड़ गये हैं. प्रो सिन्हा विवि में रजिस्ट्रार व सीसीडीसी पद पर भी सेवा दे चुके हैं. विभाग के पूर्व हेड प्रो बिहारी लाल चौधरी ने बताया कि प्रो सिन्हा अच्छे शिक्षक के साथ-साथ अच्छे इंसान थे. उनके साथ 15 साल मिलकर काम करने का मौका मिला. उनके पिता भी विवि में प्रोफेसर रह चुके हैं. टीएनबी कॉलेज के शिक्षक डॉ रवि शंकर चौधरी ने कहा कि प्रो राजीव कुमार सिन्हा जैसे शिक्षक कम ही मिलते हैं. प्रो सिन्हा ने उनलोगों का क्लास लिया करते थे. उनके निधन से शिक्षा जगत को बड़ा नुकसान है. विवि के शिक्षकों, प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह, प्रॉक्टर प्रो एसडी झा, प्रो सीपी सिंह, डॉ राजेश कुमार तिवारी, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा आदि ने शोक प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है