bhagalpur news. पूर्व सांसद के पुत्रों से साइबर ठगों ने की 18 लाख ठगे, मामला दर्ज
साइबर ठगों ने इनवेस्टमेंट के बाद अच्छा मुनाफा का झांसा दे कर तिलकामांझी के दो भाइयों से 18 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली है.
साइबर ठगों ने इनवेस्टमेंट के बाद अच्छा मुनाफा का झांसा दे कर तिलकामांझी के दो भाइयों से 18 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली है. मामले को लेकर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी निवासी राजकुमार तिवारी ने प्राथमिकी साइबर थाने में दर्ज करायी है. साइबर अपराधियों ने राजकुमार तिवारी से चार किस्तों में कुल 13.40 लाख रुपये की ठगी की. उनके भाई प्रवीण कुमार तिवारी से कुल पांच किस्तों में 6,07,022 रुपये की ठगी कर ली. ये दोनों पूर्व सांसद स्व प्रभाष चंद्र तिवारी के पुत्र हैं. साइबर अपराधियों ने ठगी की घटना को एक ही दिन अंजाम दिया है. ठगी का अभास होते ही राजकुमार तिवारी ने टॉल फ्री नंबर 1930 पर मामले की पूरी जानकारी दी. फिर बैंक विवरण के साथ साइबर थाना पहुंचे. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर साइबर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने पीड़ित को उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
महिला के खाते से 10 हजार की अवैध निकासी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
