Bhagalpur News: इफ्तार पार्टी में शामिल हूई पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन

प्रखंड क्षेत्र के तरछा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मो मंजूर के घर में शुक्रवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में जदयू नेत्री पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां प्रवीन सहित जदयू के कई नेता एवं प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हुए

By SANJIV KUMAR | March 29, 2025 12:01 AM

फोटो

गोराडीह.

प्रखंड क्षेत्र के तरछा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मो मंजूर के घर में शुक्रवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में जदयू नेत्री पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां प्रवीन सहित जदयू के कई नेता एवं प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, जदयू नेता भावेश कुशवाहा, तरछा दामुचक पंचायत के मुखिया उमाशंकर रजक, खुटाहा पंचायत के मुखिया देवेंद्र यादव, कासिम पुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार शर्मा, अगरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ करखी , मुरहन ज़मीन पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह, पप्पू मुखिया सहित प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे.

पीथना पंचायत के उप मुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव को ले बैठक आज

प्रखंड क्षेत्र के पीथना पंचायत के उप मुखिया पर शनिवार को पंचायत समिति सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कि जाएगी. इसको लेकर पंचायत के मुखिया द्वारा विशेष बैठक बुलाई गई है. बीडीओ प्रभात केसरी ने इसकी सूचना अनुमंडलाधिकारी को दिया था. इस अवसर पर शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कंचन कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही गोराडीह थानाध्यक्ष को भ्रमणशील होकर सुरक्षा व्यवस्था संभालने निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है