bhagalpur news. इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में नयी प्रबंधन समिति का गठन, सचिव बने कयामउद्दीन

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) ने इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल असानंदपुर में नयी प्रबंधन समिति गठित की गयी है

By ATUL KUMAR | October 17, 2025 1:31 AM

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) ने इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल असानंदपुर में नयी प्रबंधन समिति गठित की गयी है. इसे लेकर एमईसी के अधिकारियों ने अधिसूचना जारी की है. इस बाबत एमईसी ने जिला शिक्षा विभाग को नयी प्रबंधन समिति के सदस्यों का नाम भेज दिया है. कमेटी में डॉ मो रिजवान उल्लाह अध्यक्ष व मो कयामउद्दीन सचिव बने है. जबकि मो ओजेर, मो हुसैन अहमद, मो मुजफ्फर खान, मो शमशाद व मो रासिद अख्तर सदस्य हैं.

वहीं, सचिव मो कयामउद्दीन ने एमईसी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अधिकारियों ने उन्हें सचिव पद के लायक समझा. मेरी कोशिश रहेगी कि स्कूल को उस पायदान तक पहुंचाये, जहां होना चाहिए था. प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों से आग्रह किया कि सभी को मिलकर विकास के लिए काम करना है. कहा कि स्कूल के पठन-पाठन को और सुदृढ़ किया जायेगा. उधर, एमईसी के संयुक्त सचिव आरीफ अली ने कहा कि प्रबंधन समिति को एमईसी की तरफ से सहयोग किया जायेगा, ताकि स्कूल की स्थिति बेहतर बनाया जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है