Bhagalpur News: सेंट टेरेसा स्कूल में छात्र और छात्राओं के कैबिनेट का गठन
अलीगंज स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के छात्र और छात्राओं का वर्ष 2025-26 सत्र के लिए 45 सदस्य स्कूल कैबिनेट के सदस्यों को विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
अलीगंज स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के छात्र और छात्राओं का वर्ष 2025-26 सत्र के लिए 45 सदस्य स्कूल कैबिनेट के सदस्यों को विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रशिक्षक नील कमल राय ने बताया कि स्कूल प्रिफेक्ट के रूप में अंश व प्रेरणा और असिस्टेंट प्रिफेक्ट राजकुमार एवं आरोही रहेगी. अनुशासन कैबिनेट में युविका, अमृत, वाशु, अभिनव, आर्यन, स्नेह, शौर्य, आराध्य, आस्था, अमृत का चयन किया गया है. स्वास्थ्य एवं सफाई विभाग में समृद्धि, सम्यक, आराध्या, आस्था, अमृत राज हैं. लिटरेरी में भव्या, अंशिका, जय आर्या, प्रणिता, खुशी शामिल है.स्पोर्ट्स में पुष्पम, प्रिंस, कोमल, रुचि व होजिफा, कला एवं संस्कृति में अक्षिता, आराध्या, गौरव व अंशु, वीनस ग्रुप में आदित्य, अमर, जुपीटर ग्रुप में चाहत, भव्या, यूरेनस ग्रुप में निशांत, मुबारका, नेपच्यून ग्रुप में तनिष्का व श्रेयांश केडिया शामिल है. मौके पर सिस्टर टेरेस व प्रिंसिपल ने नवनिर्वाचित छात्र-छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने विद्यालय की गरिमा को और आगे बढ़ाते हुए अनुशासन में रह कर विद्यालय को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने में सहयोग देने की बात कही. इस अवसर पर सिस्टर जॉन्सी, मैडम मेरिटाअ, मैडम नैंसी, अरूप, मनोज, राजेश, कविता, नेहा आदि मौजूद थे. मौके पर बच्चों द्वारा प्रार्थना नृत्य की भी प्रस्तुति की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
