Bhagalpur News. समाहरणालय व अनुमंडल कार्यालयों में जल्द होगी भोजन व पेयजल की सुविधा
समाहरणायल में होगी भोजन की व्यवस्था.
-बैठक: जिलाधिकारी की अगुवाई में हुई बैठक में लिया गया फैसला, जीविका को दी गयी जिम्मेदारी
समाहरणालय व अनुमंडल कार्यालयों में लोगों को अब भोजन व पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. भोजन और पेयजल मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विभागों को समय सीमा के साथ संबंधित निर्देश दिये गये हैं. प्रशासन का लक्ष्य है कि दूर-दराज से सरकारी कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को भोजन व पानी की समस्या न झेलनी पड़े.
जीविका को सौंपा जायेगा प्रबंधन, पुराने भवन की मांग
समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय परिसरों में भोजन, पेयजल और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना अंतिम चरण में है. समीक्षा भवन में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इस व्यवस्था का खाका तय किया. बैठक में जीविका के डीपीएम सुनिर्मल गरेन ने संचालन के लिए जिला आपदा प्रबंधन के पुराने कार्यालय भवन की मांग रखी. डीएम ने अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन को एक सप्ताह के अंदर यह भवन जीविका को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अनुमंडलों में भी बनेगा भोजन केंद्र
बैठक में नवगछिया और कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जीविका को दो कमरा, एक स्टोर रूम, एक आउटलेट और खुला स्पेस उपलब्ध करायें. इन स्थानों पर शीघ्र ही आम लोगों और कर्मियों के लिए सस्ते दर पर गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
