bhagalpur news. शहरी बाढ़ पीड़ितों को भी मिले सरकारी सहायता – संजय साह

महानगर जदयू अध्यक्ष संजय साह ने गुरुवार को शहरी बाढ़ पीड़ितों के लिए नगर आयुक्त शुभम कुमार से मुलाकात की

By ATUL KUMAR | August 15, 2025 1:06 AM

महानगर जदयू अध्यक्ष संजय साह ने गुरुवार को शहरी बाढ़ पीड़ितों के लिए नगर आयुक्त शुभम कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ पीड़ितों की जांच कर उन्हें सरकारी सहायता मुहैया करायी जाये. बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वे करने के बाद घोषणा की कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद किया जायेगा. सामुदायिक किचन, पशु चारा, पॉलिथीन, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ सभी पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में सात हजार रुपए की अनुदान राशि दी जायेगी. शहरी क्षेत्र में भी कई वार्डों व मोहल्ले बाढ़ आपदा से प्रभावित है, जान-माल की भी क्षति हुई है. सरकारी घोषणा के मुताबिक उन पीड़ित परिवारों को भी समुचित लाभ दिया जाये. बताया कि नगर आयुक्त के अनुसार एडीएम भागलपुर द्वारा अविलंब जांच करवाकर उचित सहायता प्रदान करने का पूर्ण भरोसा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है