Bhagalpur news मारपीट की घटना में तीन महिला सहित पांच लोग घायल

जमीन एवं आपसी विवाद में मारपीट में तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गये हैं. कहलगांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के शिवकुमारी पहाड़ पर सरकारी जमीन के अवैध कब्जे को लेकर हुई मारपीट

By JITENDRA TOMAR | July 16, 2025 1:42 AM

कहलगांव, घोघा और सनोखर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन एवं आपसी विवाद में मारपीट में तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गये हैं. कहलगांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के शिवकुमारी पहाड़ पर सरकारी जमीन के अवैध कब्जे को लेकर हुई मारपीट की घटना में श्याम लाल यादव की पत्नी आशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मारपीट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसे बाउंड भरवाकर थाना से बेल दिया गया है. वहीं, आपसी विवाद में घायल बैजू टोला के राजू तांती का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. घोघा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर फुलकिया की जमीन विवाद में घायल रामचंद्र यादव की पत्नी अनीता देवी का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. सनोखर थाना क्षेत्र के सोहायल गांव में आपसी गोतियारी जमीन विवाद के मारपीट में घायल संजय कुमार यादव और पत्नी प्रियंका देवी घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया है.

दो अलग-अलग कांडों की अपहृता मिली

नवगछिया रंगरा थाना की पुलिस को दो अलग-अलग कांडों की अपहृता मिल गयी हे. अपहृता की मां 10 जुलाई को आवेदन दिया था कि उनकी नाबालिग पुत्री बीते कल संध्या चार बजे खरीक थाना के चोरहर के बबलू सिंह के बुलाने पर घर से निकली थी, जो वापस लौट कर नहीं आयी. रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड के अनुसंधान के क्रम में अपहृता मिल गयी. अपहृता का अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में मेडिकल जांच करवा न्यायालय में बयान के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं अन्य मामले में विष्णु दयाल महतो ने आवेदन दिया कि उनकी बहू को पूर्णिया के कालू कुमार शादी की नीयत से भगा ले गया है. रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड के अनुसंधान के क्रम में अपहृता मिल गयी. मेडिकल जांच करवा न्यायालय में बयान के पश्चात अपहृता को ससुराल पक्ष के हवाले कर दिया. अपहृता ने अपने बयान में कहा कि पारिवारिक कलह से तंग आकर बिना किसी को बताये वह मायका चली गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है