bhagalpur news. इशाकचक में एक ही परिवार के पांच लोग मतदान से वंचित, सूची में नहीं मिला नाम
चुनाव के दौरान इशाकचक मोहल्ले में एक ही परिवार के पांच सदस्य मतदान से वंचित रह गए
By ATUL KUMAR |
November 13, 2025 12:34 AM
...
चुनाव के दौरान इशाकचक मोहल्ले में एक ही परिवार के पांच सदस्य मतदान से वंचित रह गए. उनका आरोप है कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण उन्हें वोट डालने से रोक दिया गया. इशाकचक निवासी राजेश रविदास ने बताया कि वह पिछले तीस वर्षों से नियमित रूप से मतदान कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था. कहा कि बूथ संख्या 290 पर पहुंचने पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि सूची में उनका नाम नहीं है. इस दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओ से भी शिकायत की, लेकिन सुनवायी नहीं हुई. बताया कि उनके भाई सोनू, अमरेश, उनकी पत्नी पूजा देवी सहित परिवार के अन्य दो सदस्यों का नाम भी मतदाता सूची में नहीं मिला. परिवार के सभी सदस्य मतदान की उम्मीद लेकर केंद्र पहुंचे थे, लेकिन नाम गायब होने के कारण लौटना पड़ा. राजेश की पत्नी खुशबू देवी ने बताया कि पति का नाम सूची से कट जाने के बाद उन्होंने भी मतदान नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है