bhagalpur news. टीएमबीयू को पूरे बिहार में एनएसएस अनुदान में प्रथम स्थान
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सुदृढ़ीकरण और उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर टीएमबीयू पूरे बिहार राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है
टीएमबीयू को 25 इकाइयों के लिए सर्वाधिक राशि
अनुदान में टीएमबीयू को 25 इकाइयों के लिए सर्वाधिक 18,75,000 की स्वीकृति दी गई है. विश्वविद्यालय में कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार के नेतृत्व में एनएसएस की गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है. दिलचस्प तथ्य यह भी है कि दूसरे स्थान पर मुंगेर विश्वविद्यालय रहा है, जहां डॉ राहुल पूर्व में समन्वयक रह चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
