Bhagalpur News : भागलपुर नगर निकाय के चिह्नित आवासहीन परिवारों के लिए पहली किस्त जारी

केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास-शहरी योजना 2.0 के तहत भागलपुर के नगर निकाय के चिह्नित आवासहीन परिवारों के लिए पहली किस्त जारी कर दी गयी.

By SANJIV KUMAR | June 22, 2025 12:04 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास-शहरी योजना 2.0 के तहत भागलपुर के नगर निकाय के चिह्नित आवासहीन परिवारों के लिए पहली किस्त जारी कर दी गयी. नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव ने पत्र जारी कर बताया कि भागलपुर जिला के किन नगर निकायों को चिह्नित किया गया है.

अकबरनगर नगर पंचायत

: सामान्य वर्ग के लिए 92 घर और अनुसूचित जाति के लिए छह घर, कुल 58.80 लाख,

भागलपुर नगर निगम

: सामान्य वर्ग के लिए 198 घर, अनुसूचित जाति के लिए 53 घर और अनुसूचित जनजाति के लिए 2 घर, कुल 151.80 लाख

हबीबपुर नगर पंचायत

: सामान्य वर्ग के लिए 491 घर और अनुसूचित जाति के लिए 161 घर, कुल 391.20 लाख

कहलगांव नगर पंचायत

: सामान्य वर्ग के लिए 139 घर और अनुसूचित जाति के लिए छह घर, कुल 87 लाख,

पीरपैंती नगर पंचायत

: सामान्य वर्ग के लिए 91 घर, अनुसूचित जाति के लिए 37 घर और अनुसूचित जनजाति के लिए पांच घर, कुल 79.80 लाख.

सबौर नगर पंचायत

: सामान्य वर्ग के लिए 110 घर और अनुसूचित जाति के लिए 57 घर, कुल 100.20 लाख

सुल्तानगंज नगर परिषद: सामान्य वर्ग के लिए 109 घर और अनुसूचित जाति के लिए 6 घर, कुल 69 लाख आवंटित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है