Bhagalpur News: टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित जंगल में लगी आग

बीएन कॉलेज के सामने टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित जंगल में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी.

By SANJIV KUMAR | April 1, 2025 1:33 AM

= दमकल दल को आग पर काबू पाने में लगा डेढ़ घंटे का समय

संवाददाता, भागलपुर

बीएन कॉलेज के सामने टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित जंगल में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. देखते ही देखते आग की लपटें करीब 300 मीटर के दायरे में फैल गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया. जबकि सूचना मिलते ही मौके पर ललमटिया थाने के थानाध्यक्ष राजीव रंजन दल-बल के साथ पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि समय से आग पर काबू कर लिया गया, अन्यथा किसी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था.

अगलगी के कारणों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि घटना से पहले कुछ लड़कों को जंगल में सिगरेट पीते देखा गया था, हो सकता है कि सिगरेट की जलती हुई बट को लापरवाही पूर्वक फेंके जाने से आग लग गयी हो. टीएमबीयू के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर अगलगी का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है