Bhagalpur News: फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव का पांचवां रोस्टर जारी

फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव का पांचवां रोस्टर जारी

By SANJIV KUMAR | September 3, 2025 12:43 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मच्छरों का प्रकोप बढ़ते देख नगर निगम ने फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव का पांचवां रोस्टर जारी कर दिया है. इसके तहत एक से 15 सितंबर तक रोजाना 12 वार्डों में फॉगिंग अभियान चलाया जायेगा. रोस्टर के अनुसार चार ग्रुप बनाये गये हैं, जिनमें प्रतिदिन चार-चार वार्ड शामिल होंगे. प्रत्येक दिन 12 वार्डों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे कराया जायेगा. नगर निगम ने सभी संबंधित कर्मियों को समय पर अभियान पूरा करने का निर्देश दिया है. इस कार्य के लिए भंडारपाल को आदेश दिया गया है कि प्रत्येक वार्ड के लिए छोटी फॉगिंग मशीन के लिए 15 लीटर डीजल, 5 लीटर पेट्रोल, साथ में आवश्यक मात्रा में कीटनाशक और लार्वासिडल दवा उपलब्ध करायी जाये.

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क के लिए सात कांट्रैक्टरों ने भरा टेंडर

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पार्क निर्माण के लिए तकनीकी बिड खोली गयी. इसमें सात कांट्रैक्टरों ने टेंडर भरा है. अब मूल्यांकन के बाद सफल कांट्रैक्टरों का फाइनेंशियल बिड खोला जायेगा. जिनके नाम से फाइनेंशियल बिड खुलेगा उन्हें पार्क निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. परियोजना के साइट-ए, बी और सी का सौंदर्यीकरण पर करीब 16 करोड़ 30 लाख 72 हजार 269 रुपये खर्च आयेगा. इधर, तिलकामांझी ऑटो स्टैंड के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इसका 26 अगस्त को टेंडर खुलना था लेकिन, अब यह 10 सितंबर को खोली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है