bhagalpur news. बालिका वर्ग में एफसी सरना गोड्डा फाइनल में पहुंची

कहलगांव प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय मथुरापुर के क्रीडा स्थल पर आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन शनिवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए

By ATUL KUMAR | December 21, 2025 1:13 AM

कहलगांव प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय मथुरापुर के क्रीडा स्थल पर आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन शनिवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए.

दिन का पहला मुकाबला एफसी सुंदरपुर एवं बीटीएमसी रोहड़ा, भागलपुर के बीच खेला गया, जिसमें बीटीएमसी रोहड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरा मुकाबला बालिका वर्ग में एफसी सरना, गोड्डा एवं एफसी बैल्थू, बुआरीजोर के बीच खेला गया. इस मैच में एफसी सरना, गोड्डा ने 2-0 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला 24 दिसंबर को मुंगेर की टीम के साथ खेला जाएगा. अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला बीटीएमसी रोहड़ा, भागलपुर एवं एफसी 11 स्टार रानीपुर, बिहार के बीच खेला गया. कड़े संघर्ष के बाद मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचा, जहां एफसी 11 स्टार रानीपुर ने 3-1 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

मैच में रेफरी की भूमिका संजय मुर्मू एवं अरुण कुमार ने निभाई, जबकि लाइंसमैन के रूप में अंकज कुमार एवं अजय कुमार तैनात रहे. गोल जज की जिम्मेदारी सुमन कुमार सिन्हा, अपूर्व सिन्हा, विनोद कुमार सिन्हा एवं मो हलीम ने निभाई. वहीं उद्घोषक की भूमिका रामानंद रामायण एवं चंदन कुमार ने निभाई.

आयोजन समिति के सदस्य ई अमन कुमार सिन्हा ने बताया कि 21 को टूर्नामेंट के छठे दिन सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के सफल संचालन में प्रवेश सिन्हा, अमित तांती, आलोक झा, प्रशांत चंद्र, नितेश कुमार एवं गौरव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मैच का शुभारंभ प्रवीर नयन, राजीव सिन्हा, जदयू नेत्री आरती सिन्हा एवं मनोरमा देवी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है