पिता ने बीमारी में बहुत खर्च किया, नसीब में ठीक होना ही नहीं, सुसाइड नोट लिख BSC की छात्रा ने लगायी फांसी

छात्रा नेहा (20) टीएनबी कॉलेज की बीएससी पार्ट टू की छात्रा थी. उसने दुपट्टे का फंदा बना कर छत से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर नेहा ने बंद कमरे में घटना से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. इसमें नेहा ने अपने पिता को भगवान का दर्जा दिया है.

By Prabhat Khabar | March 2, 2022 10:20 AM

भागलपुर के नाथनगर मेरे पिता ने मेरी गंभीर बीमारी के इलाज में काफी पैसे बर्बाद कर दिये. मगर मेरे नसीब में शायद ठीक होना ही नहीं, इसलिए मैं जान दे रही हूं. यह लिख कर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मामला ललमटिया थाना क्षेत्र के छज्जूपुर इलाके में मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब का है. छात्रा नेहा (20) टीएनबी कॉलेज की बीएससी पार्ट टू की छात्रा थी. उसने दुपट्टे का फंदा बना कर छत से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर नेहा ने बंद कमरे में घटना से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. इसमें नेहा ने अपने पिता को भगवान का दर्जा दिया है.

नोट में लिखा है कि पिता जी आपने मेरे इलाज में कभी कोई कमी नही की. कितने पैसे भी बर्बाद कर दिये. लेकिन क्या करें, मेरे नसीब में ही ठीक होना नही लिखा था. आगे उसने लिखा अब वह इस पीड़ा को सहन नही सकती है. इसलिए वह सबसे से दूर जा रही है और मौत को गले लगा रही है. वही पिता आशुतोष कुमार ने बताया कि उनका पूरा परिवार शिवरात्रि की पूजा करने के लिए मंदिर गया था. नेहा घर में ही थी. नीचे कमरे में रह रहे एक युवक ने आकर बताया कि नेहा ने आत्महत्या कर ली है.

घटना में परिजनों की लिखित शिकायत पर यूडी केस दर्ज

अंदर वह अपने दुपट्टे के बने फंदे से लटक रही थी. उसे इलाज में ले जाने का हमने सोचा. उसे नीचे उतारा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. पिता ने बताया कि उन्हें चार बेटी व एक बेटा है. एक बेटी ने आत्महत्या कर ली. नेहा का इलाज कोलकाता से चल रहा था. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना में परिजनों की लिखित शिकायत पर यूडी केस दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. सुसाइड नोट के मुताबिक यह घटना आत्महत्या ही प्रतीत होती है.

Also Read: गोपालपुर के तिनटंगा करारी में दुकान में घुस व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
महेशपुर मोहल्ले की तीन बच्चों की मां ने लगा ली फांसी

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर के विनोद महतो की पत्नी रीता देवी (35) ने आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव में आकर मंगलवार सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद आनन फानन में परिजन उसे लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बरारी पुलिस ने मृतका की मां का फर्द बयान दर्ज किया. जिसमें किसी का दोष नहीं बताया है. फर्द बयान दर्ज करने के बाद बरारी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version