bhagapur news : पहली को छोड़ दूसरी पत्नी के साथ अंग एक्सप्रेस से भाग रहे युवक को ससुर ने पकड़ा

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को थोड़ी देर के लिए विवाद व हंगामा हो गया. दूसरी पत्नी को लेकर बेंगलुरु जा रहे युवक को उसकी पहली पत्नी व ससुर ने पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. सबौर थाना क्षेत्र की परघड़ी पंचायत के आलमनगर के युवक भवेश अपनी पहली पत्नी नीलम देवी को छोड़ कर टपुआ दियारा की रहने वाली काजल कुमारी से शादी कर अंग एक्सप्रेस से बेंगलुरु जा रहा था.

By NISHI RANJAN THAKUR | March 19, 2025 9:59 PM

आरपीएफ ने जीआरपी के हवाले किया

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को थोड़ी देर के लिए विवाद व हंगामा हो गया. दूसरी पत्नी को लेकर बेंगलुरु जा रहे युवक को उसकी पहली पत्नी व ससुर ने पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. सबौर थाना क्षेत्र की परघड़ी पंचायत के आलमनगर के युवक भवेश अपनी पहली पत्नी नीलम देवी को छोड़ कर टपुआ दियारा की रहने वाली काजल कुमारी से शादी कर अंग एक्सप्रेस से बेंगलुरु जा रहा था. वह एक दिन पहले ही गुजरात से भागलपुर आया था. इस बात की खबर पहली पत्नी व उसके पिता धमेंद्र यादव को लगी. वे लाेग भागलपुर स्टेशन आ गये. साथ में अपनी नतिन व नाती भी थे. भवेश को काजल को देखते ही हंगामा व विवाद शुरू हो गया. जनरल कोच में यात्री को कतार में लगाकर बोगी में चढ़ा रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह, एसआइ कोमल स्मृति व टीम के सदस्य उस जगह पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिर जीआरपी थाना भेज दिया. – पहली पत्नी पति को पकड़ कर खूब रो रही थी

पहली पत्नी नीलम देवी पति को देखते ही पकड़ कर खूब रोने लगी. वह उसे छोड़ नहीं रही थी. नीलम के पिता ने कहा कि यह गुजरात से आया था. पता चला कि वह दूसरी शादी कर इस ट्रेन से भाग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है