bhagalpur news. नई तकनीक के माध्यम से किसानों को बनाया जा रहा सशक्त

बीएयू सबौर के अनुसंधान निदेशालय ने खरीफ 2025 में विभिन्न कृषि परिस्थितिक क्षेत्र में मक्का अनुसंधान प्रयोग का व्यापक रूप से मूल्यांकन और निगरानी की

By ATUL KUMAR | October 18, 2025 1:05 AM

बीएयू सबौर के अनुसंधान निदेशालय ने खरीफ 2025 में विभिन्न कृषि परिस्थितिक क्षेत्र में मक्का अनुसंधान प्रयोग का व्यापक रूप से मूल्यांकन और निगरानी की. अनुसंधान मूल्यांकन टीम का नेतृत्व निदेशक अनुसंधान बीएयू डॉ एके सिंह ने किया. टीम में शामिल डॉ शैलबाला देई, डॉ फिजा अहमद, डॉ पीके सिंह और डॉ संजय कुमार अध्यक्ष एग्रोनॉमी विभाग शामिल थे. मूल्यांकन के दौरान टीम ने बीएयू द्वारा विकसित हाइब्रिड में महत्वपूर्ण आनुवंशिकी प्रगति और उत्कृष्ट प्रकट होने वाले लक्षण देखे. बीएयू सबौर की तीन प्रमुख हाइब्रिड सबौर खरीफ मक्का 1, बीआरएम 21 – 4 और बीआरएमक्यू 20-1 ने उत्कृष्ट उपज क्षमता का प्रदर्शन किया. मक्का अनुसंधान टीम के प्रयासों की सराहना करते हुये डॉ एके सिंह ने कहा कि बीएयू का मक्का सुधार कार्यक्रम केंद्रित प्रजनन पाइपलाइन और परिष्कृत कृषि हस्तक्षेपों के माध्यम से मानवीय अनुवांशिक प्रगति हासिल कर रहा है. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने वैज्ञानिकों की नवाचार प्रेरित दृष्टिकोण और प्रभावशाली अनुसंधान के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि बीएयू सबौर मक्का हाइब्रिड विकास में लगातार प्रगति विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक उत्कृष्टता और किसानों को अगली पीढ़ी की तकनीक के माध्यम से सशक्त बनाने के संकल्प को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है