Bhagalpur news कृषि इनपुट वितरण में गड़बड़ी से नाराज किसान पहुंचे कृषि कार्यालय

कृषि इनपुट वितरण में गड़बड़ी से नाराज किसान पहुंचे कृषि कार्यालय

By JITENDRA TOMAR | October 7, 2025 1:12 AM

कृषि इनपुट वितरण में गड़बड़ी का मामला शाहकुंड में थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को बेलथू पंचायत के दो दर्जन नाराज किसान कृषि कार्यालय पहुंचे और कम राशि मिलने पर नाराजगी जतायी. बीएओ के कार्यालय में नहीं रहने से किसानों ने किसान सलाहकार अवधेश कुमार से कारनामे की शिकायत की. किसान विनोद यादव, राज किशोर महतो, बिहारी यादव, विजय सिंह, शंभू यादव सहित अन्य ने बताया कि रैयत किसान को पांच एकड़ भूमि पर दो से तीन हजार रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि गैर रैयत को सात से आठ हजार रुपये की राशि दी गयी है. नाराज किसानों ने बताया कि कृषि समन्वयक बिना स्थलीय जांच के बिचोलिये से घिर यत्र तत्र टेबल वर्क कर सत्यापन किया है. बिचोलिये के इशारे पर राशि का भुगतान किया गया है. नाराज किसानों ने डीएम से सत्यापन कार्य पुन: करा कृषि इनपुट की राशि भुगतान की मांग की है. किसानों ने कृषि इनपुट की जांच करा दोषी कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. कृषि इनपुट राशि वितरण में खानापूरी से किसानों में रोष है. मकंदपुर पंचायत की पंसस ममता शर्मा ने पंस की बैठक में मकंदपुर पंचायत में कृषि इनपुट वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा उठा जांच की मांग की थी. मकंदपुर पंचायत के किसान भी जांच नहीं होने पर विरोध में गोलबंद हो रहे हैं. बीएओ रामयश मंडल ने बताया कि सूचना मिली है. वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जायेगा.

एक दर्जन नामजद, तीन दर्जन अज्ञात पर मामला दर्ज

सन्हौला थाना क्षेत्र के महदेवापुर मे मनचले युवक साजन कुमार की बेरहमी से पिटाई मामले में आक्रोशित लोगों ने सन्हौला- घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 जाम करने वाले उपद्रवियों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी है. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर एक दर्जन नामजद और तीन दर्जन से अधिक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है, जो बेवजह सड़क को जाम कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया की सड़क पर जो भी उपद्रव मचाया है वह पुलिस से नहीं बच पायेगा. पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है