Bhagalpur news बैलगाड़ी से गांव लौट रहा किसान पानी के तेज बहाव में बहा

बाढ़ की स्थिति काफी विकराल हो गयी है.

By JITENDRA TOMAR | August 7, 2025 12:36 AM

अकबरनगर के आसपास बाढ़ की स्थिति काफी विकराल हो गयी है. कई गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गये है. दियारा इलाका के डूबने के बाद किसान अपने मवेशी को लेकर गांव लौट रहे हैं. बुधवार को भवनाथपुर गांव के किसान फुलचंद राय बैलगाड़ी पर सारा समान लेकर मवेशी के साथ गांव लौट रहे थे. किसान बैलगाड़ी से मुख्य सड़क पार कर रहे थे. वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गये. बैलगाड़ी समेत किसान पानी में डूब गया. किसान के डूबने की जानकारी पर थानाध्यक्ष रोहित रितेश, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश राय समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य किया. डूबे किसान फुलचंद राय ने तैर कर किसी तरह जान बचा ली. उन्होंने बताया कि डूबने से दोनों बैल की मौत हो गयी है. खोजबीन में एक बैल का शव बरामद किया गया है, जबकि दूसरे बैल का खोजबीन की जा रही है. बैलगाड़ी पर लदा सारा सामान पानी में डूब गया है. घटना की जानकारी पर सीओ ने मौके पर हल्का कर्मचारी को भेज कर घटना की जानकारी प्राप्त की है. भवनाथपुर, किसनपुर, खुटाहा, गौरीपुर, छींटमकंनदपुर सहित आसपास के पूरा इलाका डूब गया है. एनएच 80 मुख्य सड़क से गांव जाने वाली सभी सड़क पर पानी बह रहा है.

किसनपुर रिंग बांध टूटा, गांव में घुसा पानी

किसनपुर गांव को बाढ़ से बचाने के बनाये गये रिंग बांध ने बाढ़ पानी का दबाव नही झेल पाया. तटबंध टूटने के बाद किसनपुर गांव जलमग्न हो गया.लोगों ने बताया बुधवार को अचानक तटबंध टूट गया. एक दर्जन से अधिक कच्चा मकान गिर गया है.

कटाव निरोधी कार्यों का उड़नदस्ता की टीम ने किया निरीक्षण

जल संसाधन विभाग के मुख्यालय से आयी दो सदस्यों की उड़नदस्ता की टीम ने त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया. उक्त कंपनी ने कट प्वाइंट पर मिट्टी भराई, सीट पाइलिंग व बोल्डर क्रेटिंग व जिओ बैग का काम करवाया था. उड़नदस्ता की टीम कट प्वाइंट पर मिट्टी भराई की लंबाई व जिओ बैग में बालू का वजन देखा. टीम में उड़नदस्ता के कार्यपालक अभियंता ई अशोक कुमार व सहायक अभियंता ई मुकेश कुमार शामिल थे. उड़नदस्ता के अभियंताओं ने बताया कि रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है