Bhagalpur news शिक्षक के स्थानांतरण दी गयी विदाई
जगदीशपुर मवि जगदीशपुर के लोकप्रिय शिक्षक अभिनाश सरोज का सिवान जिला स्थानांतरण होने पर विद्यालय परिवार भावुक हो गया.
जगदीशपुर मवि जगदीशपुर के लोकप्रिय शिक्षक अभिनाश सरोज का सिवान जिला स्थानांतरण होने पर विद्यालय परिवार भावुक हो गया. नये विद्यालय में योगदान के लिए विरमित होने पर सादे समारोह में उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने बताया कि अभिनाश सरोज फरवरी 2022 में विद्यालय में पदस्थापित हुए थे. अपने स्वभाव, कार्य के प्रति सजगता और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वह बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों में समान रूप से प्रिय रहे. उन्होंने विश्वास जताया कि वह जहां भी कार्य करेंगे, सभी के चहेते बनेंगे. मौके पर चंपा देवी, प्रीति देवी, सपना कुमारी, वीणा कुमारी, शाहिना खातून, प्रतिमा मिश्रा, पुष्पलता कुमारी, प्रीति कुमारी, अमित कुमार सिंह, निर्भय कुमार, राजीव कुमार सहित सभी छात्र-छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी.
आकांक्षी प्रखंड योजना: जगदीशपुर में विकास योजनाओं का निरीक्षण
आकांक्षी प्रखंड योजना के तहत चयनित जगदीशपुर प्रखंड में गुरुवार को सेंट्रल प्रभारी ऑफिसर, भागलपुर एवं डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस (नई दिल्ली) प्रवीण रंजन बैजानी ने विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने जिला व प्रखंड अधिकारियों के साथ पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, खेल मैदान सहित विभिन्न योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद प्रवीण रंजन बैजानी ने बताया कि नीति आयोग द्वारा जिले के पांच चयनित प्रखंडों का अवलोकन किया जा रहा है, जिसमें 40 बिंदुओं पर समीक्षा कर समस्याओं व चुनौतियों के समाधान हेतु नीति आयोग, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के बीच समन्वय किया जा रहा है. बताया कि डेल्टा रैंकिंग में सबौर प्रखंड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. जगदीशपुर के निरीक्षण की रिपोर्ट नीति आयोग को भेजी जाएगी. बातचीत के दौरान वे जगदीशपुर की प्रगति पर संतुष्ट दिखे.मौके पर निर्देशक एनईपी अमर मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी डॉ प्रियांशु राज, बीडीओ प्रीति कपूर, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ब्रजभूषण मंडल, सीडीपीओ सबीना खातून, पीएचईडी जेई फिरदौस आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
