Bhagalpur News: परिवार सम्मान समारोह आज, कला केंद्र में जुटेंगे तीन हजार लोग

अंग जनपद वैश्य मंच ने की तैयारी पूरी, वैश्य समाज की 56 उपजातियां होंगी शामिल

By SANJIV KUMAR | March 23, 2025 12:59 AM

– अंग जनपद वैश्य मंच ने की तैयारी पूरी, वैश्य समाज की 56 उपजातियां होंगी शामिल

वरीय संवाददाता, भागलपुर

अंग जनपद वैश्य मंच, भागलपुर की ओर से 23 मार्च रविवार को कला केंद्र में होली मिलन समारोह सह पारिवारिक सम्मान सम्मेलन होगा. इसमें जिले व आसपास के क्षेत्र के तीन हजार लोगों का जुटान होगा. साथ ही वैश्य समाज की 56 उपजाति शामिल होगी. वैश्य समाज के प्रमुख लोगों के साथ विभिन्न वार्ड के पार्षद, कुलपति डॉ जवाहरलाल, पूर्व विधायक अमित मंडल, पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल, मेयर डॉ बसुंधरालाल, पूर्व मेयर सीमा साहा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पीरपैंती प्रमुख, अमरपुर के चेयरमैन आदि गणमान्य भी शामिल होंगे. उक्त जानकारी प्रधान सलाहकार विश्वेश आर्या एवं संयोजक विशाल आनंद ने शनिवार को कला केंद्र में पत्रकारों को दी.आयोजन की तैयारी में सुजीत लाल, संतोष कुमार, डॉ कुमार नीरव, शंभूनाथ भगत, मदन गोपाल, पार्षदगण सोनी साह, पंकज गुप्ता, रूपा देवी, अमित कुमार टिंकल, संध्या गुप्ता ,शशिकला देवी, धीरज कुमार, राजकमल जायसवाल, विजय शाह, पम्मी, रूपा, पुष्पा, बजरंग बिहारी, जय शाह विक्रम शाह विशाल कुमार उर्फ राजा भैया, डॉ संजीव पोद्दार आदि लगे हैं. मीडिया प्रभारी राजकमल जायसवाल ने बताया कि यह पांचवां आयोजन है, जो कि राजनीति से ऊपर उठकर है. इसमें सामाजिक कार्यों की रूपरेखा तय होगी. समाज को मजबूत करने पर बल दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है