bhagalpur news. कड़ाके की ठंड में भी नहीं थमी आस्था, रवाना हुए कांवरिया

पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर मंगलवार को आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला

By ATUL KUMAR | December 24, 2025 1:15 AM

पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर मंगलवार को आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. भीषण ठंड और ठिठुरन के बावजूद बड़ी संख्या में कांवरियों ने गंगा स्नान कर पैदल कांवर में जल भरकर बाबाधाम देवघर की ओर प्रस्थान किया. पौष शुक्ल तृतीया के पावन अवसर पर “बोलबम” के जयघोष से गंगा तट और पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा. दिन के 12 बजे तक धूप नहीं निकलने से ठंड का प्रकोप बना रहा. ठिठुरते लोग अलाव के सहारे खुद को गर्म रखने को मजबूर दिखे, जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित रहा. बावजूद इसके, श्रद्धालुओं के उत्साह और विश्वास में कोई कमी नहीं दिखी. ये कांवरिए सोमवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करेंगे.

रेफरल अस्पताल में 23 महिलाओं का सफल बंध्याकरण

सुलतानगंज. रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में मंगलवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दूर-दराज क्षेत्रों से आईं 23 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. बंध्याकरण चिकित्सक डॉ उषा कुमारी द्वारा किया गया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सभी महिलाओं की स्थिति स्थिर है और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय देखभाल उपलब्ध कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की इस पहल को परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता और जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है