bhagalpur news. प्रार्थना सभा की तस्वीरें नहीं भेजने पर चार स्कूलों से स्पष्टीकरण

शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतिदिन आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा की तस्वीरें मुख्यालय को भेजने का आदेश जारी किया था

By ATUL KUMAR | August 15, 2025 12:59 AM

शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतिदिन आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा की तस्वीरें मुख्यालय को भेजने का आदेश जारी किया था, लेकिन कई विद्यालयों की ओर से आदेश का पालन नहीं किया गया. इसके बाद विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. 11 अगस्त को हुई समीक्षा बैठक के बाद यह सामने आया की राज्य भर के 50 विद्यालयों ने उस दिन आयोजित प्रार्थना सभा की तस्वीरें उपलब्ध नहीं कराई थीं. वहीं लापरवाही की सूची में भागलपुर जिले के भी दो विद्यालय हैं, जिसमें सुलतानगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय छोटी भवनाथपुर और शाहकुंड प्रखंड के मध्य विद्यालय इसमें शामिल हैं. जबकि 14 अगस्त को भी जिले के दो विद्यालय सुलतानगंज के प्राथमिक विद्यालय दयानंद तथा बिहपुर के राजकीय विद्यालय अमरपुर ने प्रार्थना सभा की तस्वीरें अपलोड नहीं की गयी. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लगातार संदेश भेजे जाने के बावजूद इन विद्यालयों ने निर्धारित समय के भीतर तस्वीरें उपलब्ध नहीं कराई. इस लापरवाही पर जिला शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि चारों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगी गयी है. कहा कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला, तो संबंधित प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है