Bhagalpur News. विधानसभा के बाद अब कोसी स्नातक चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
कोसी स्नातक क्षेत्र चुनाव की सरगर्मी तेज.
– एनडीए प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार जीत हासिल करने की तैयारी में जुटे डॉ एनके यादव, आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी नितेश यादव ने भी तैयारी की तेज
ललित किशोर मिश्र, भागलपुरविधानसभा चुनाव के बाद अब कोसी स्नातक चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. वोटर बनाने की अधिसूचना जारी होने से पहले भाजपा व राजद की ओर से तैयारी की जा रही है. इस सीट से भाजपा के वर्तमान एमएलसी डॉ एनके यादव व राजद की ओर से पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे नितेश यादव द्वारा चुनाव की तैयारी की जा रही है. एक ओर जहां राज्य में एकतरफा बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने के बाद वर्तमान एमएलसी का मनोबल बढ़ा हुआ है, वहीं राजद के पूर्व प्रत्याशी पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. कोसी स्नातक का चुनाव 2026 के मार्च तक होने की संभावना है. पिछले चुनाव में भाजपा व राजद के बीच कांटे की टक्कर हुई थी.तीसरी बार कोसी स्नातक जीतने को लेकर एक ओर जहां वर्तमान विधान पार्षद डॉ एन के यादव पूरी तैयारी में जुटे हैं और दौरा तेज कर दिया है, वहीं आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी डॉ नितेश यादव ने भी चुनावी अभियान तेज कर दिया है.– इन 14 जिलों में डाले जाते हैं वोट
कोसी-स्नातक चुनाव में चार प्रमंडल के 14 जिलों में वोट डाले जाते हैं. जिसमें अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, लखीसराय, शेखपुरा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर व जमुई जिला है. इस सीट पर पहले भाजपा के वीरकेश्वर सिंह दो टर्म एमएलसी रहे थे. उसके बाद इस सीट पर वर्तमान में भाजपा के डॉ एनके यादव दो टर्म से एमएलसी हैं. 2014 में उन्होंने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था, उस समय जदयू से शिक्षाविद संजय चौहान ने चुनाव लड़ा था उस चुनाव में भाजपा के डॉ एनके यादव की जीत हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
