Bhagalpur News: 19 से 26 मार्च तक कक्षा पहली से 8वीं तक के काॅपियों का होगा मूल्यांकन

29 मार्च को अभिभावक-शिक्षक बैठक के बाद बच्चों को मिलेगा प्रगति पत्रक

By SANJIV KUMAR | March 17, 2025 8:12 PM

– पंचायत के दूसरे स्कूल में होगी काॅपियों की जांच- 29 मार्च को अभिभावक-शिक्षक बैठक के बाद बच्चों को मिलेगा प्रगति पत्रक

भागलपुर

. इनदिनों कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा चल रही है. पहली और दूसरी कक्षा की वार्षिक परीक्षा संपन्न हो गयी, तो दूसरी तरफ तीसरी कक्षा से लेकर आठवीं तक की परीक्षा चल रही है. इस बीच राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद द्वारा कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर भी निर्देश जारी कर दिया गया है. 19 से 26 मार्च तक (22 और 23 मार्च को छोड़ कर) कॉपियों के मूल्यांकन का निर्देश दिया गया है. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन डीईओ द्वारा चिह्नित स्कूल कॉम्पलेक्स अर्थात पंचायत में अवस्थित स्कूल कॉम्पलेक्स में किया जाना है. डीईओ मूल्यांकन को लेकर मूल्यांकन निदेशक की प्रतिनियुक्ति करेंगे, मूल्यांकन से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन करायेंगे. इस कार्य के लिए प्रधान परीक्षक और परीक्षकों की वर्गवार प्रतिनियुक्ति की जाएगी. मूल्यांकन केंद्र की अवधि सुबह 10 से 4.30 तक निर्धारित किया गया है.

अभिभावक-शिक्षक बैठक में प्रस्तुत होगा छात्रों का प्रगति पत्रक

राज्य स्तर से निर्देश दिया गया है कि सभी छात्र-छात्राओं के प्राप्तांकों की प्रविष्टि ई – शिक्षाकोष पर किया जाएगा. 17 मार्च तक प्रगति पत्रकों का भी संधारण किया जाएगा. 29 मार्च को सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में अभिभावकों से उनके छात्रों के प्रगति पत्रक का अवलोकन कराया जाएगा फिर अभिभावकों के मंतव्य प्राप्ति के बाद प्रगति पत्रक विद्यार्थी को सौंप दिया जाएगा. सभी उत्तर पुस्तिकाओं को मूल विद्यालय में ही सुरक्षित करने का निर्देश दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर फिर से काॅपियों का मूल्यांकन किया जा सके. मूल्यांकन को लेकर भागलपुर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से भी संबंधित अधिकारियों और स्कूल प्रधानों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है