bhagalpur news. सिल्वर जुबली समारोह में शैक्षणिक वातावरण पर परिचर्चा

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2000 में चयनित शिक्षकों के सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण निर्माण में शिक्षक की भूमिका के विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई.

By ATUL KUMAR | August 11, 2025 1:05 AM

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2000 में चयनित शिक्षकों के सेवा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण निर्माण में शिक्षक की भूमिका के विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अहसन, जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा, अरविंद कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार सुमन, अध्यक्ष जिला प्राथमिक शिक्षक संघ राणा कुमार झा, प्रधान सचिव मुकेश आनंद और पूर्व प्राचार्य नवयुग विद्यालय डॉ अजय कुमार मिश्र ने किया. अतिथियों का स्वागत और विषय प्रवेश आशुतोष चंद्र मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन राजकिशोर ठाकुर और मंच संचालन प्रणव कुमार पांडेय ने किया. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक भागलपुर ने कहा कि शिक्षक के बिना विद्यालय की कल्पना नहीं की जा सकती. सभी शिक्षक अपने विद्यालय के विकास के लिए सोचें, मैं हर संभव सहयोग के लिए तैयार हूं. यदि विद्यालय में प्रत्येक दिन बेहतर चेतना सत्र से शुरुआत होती है, तो 80 प्रतिशत शैक्षणिक वातावरण तैयार हो जाता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने समय सारिणी और गृह कार्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही. कार्यक्रम में शिवशंकर, आनंद कुमार सिंह, राजन झा, पंकज कुमार, विकेश कुमार, अमोद कुमार झा, सुनील कुमार शुक्ल, मनीष कुमार, संजय कुमार, गपोश चंद्र दास, गोपाल शंकर मिश्रा, जितेंद्र कुमार, वंदना कुमारी, सविता पाटिल, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है