bhagalpur news. एसएम कॉलेज में पीजी सेमेस्टर-1 में 11 छात्राओं का नामांकन रद्द

एसएम कॉलेज में पीजी सेमेस्टर वन (सत्र 2025-27) में 11 छात्राओं का नामांकन रद्द कर दिया गया है

By ATUL KUMAR | October 18, 2025 1:17 AM

एसएम कॉलेज में पीजी सेमेस्टर वन (सत्र 2025-27) में 11 छात्राओं का नामांकन रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नामांकन प्रक्रिया में लापरवाही होने के बाद निर्णय लिया गया. कॉलेज के सूचना पट्ट पर इसकी जानकारी सार्वजनिक की गयी है. कॉलेज द्वारा इन छात्राओं से लिया गया शुल्क लौटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्राचार्य डॉ निशा झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नामांकन समिति के समन्वयक से जवाब मांगा है. पूछा है कि गड़बड़ी किस स्तर से हुई है. जिन छात्राओं का नामांकन रद्द हुआ है, उनमें कई ने प्रोविजनली नामांकन लेकर दस्तावेज सत्यापन करवा लिया था और नियमित कक्षाओं में भी भाग ले रही थीं. गुरुवार और शुक्रवार को कई छात्राओं के अभिभावक कॉलेज पहुंचे. कहा कि कॉलेज ने स्वयं फोन कर सूचना दी कि उनका नामांकन रद्द किया जाएगा और शुल्क वापस किया जाएगा. अभिभावकों का कहना है कि मेधा सूची जारी कर नामांकन कॉलेज ने लिया था, ऐसे में छात्राओं का कोई दोष नहीं है और उन्हें भविष्य की चिंता हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है