Bhagalpur News: अधिकारी जो भी निर्देश दे उसे तत्काल मानें कर्मी : एसडीओ

मायागंज अस्पताल में शनिवार देर शाम एसडीओ पहुंचे, उन्होंने करीब एक घंटे तक अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के लिपिक से बात की.

By SANJIV KUMAR | June 22, 2025 12:57 AM

भागलपुर.

मायागंज अस्पताल में शनिवार देर शाम एसडीओ पहुंचे, उन्होंने करीब एक घंटे तक अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के लिपिक से बात की. इस दौरान कार्यालय कर्मियों से कहा कि आपलोग अपने अधिकारी की बात मानें, जो कार्य करने के लिए कहा जाता है उसे बेहतर तरीके से करें. अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजकमल चौधरी कार्य कर रहे हैं, इन्होंने डीएम से शिकायत की थी कि वो जो भी पत्र निकालने के लिए कह रहे हैं, उसे करने में लापरवाही हो रही है. रोजाना आदेश को टाला जा रहा है, किरानी बात मानते नहीं हैं, इस शिकायत के बाद डीएम ने एसडीओ को स्थिति देखने अस्पताल भेजा. इस दौरान स्पष्ट रूप से कहा गया कि अभी सभी कुछ मौखिक है लिखित में अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई के दायरे में आ जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है