Bhagalpur News: कुलपति आवासीय कार्यालय के कर्मियों ने की प्रतिनियुक्ति खत्म करने की मांग

वीसी के पीए व कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार कार्यालय में दिया आवेदन

By SANJIV KUMAR | August 21, 2025 1:24 AM

– वीसी के पीए व कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार कार्यालय में दिया आवेदन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल का तीन साल का कार्यकाल शुक्रवार को पूरा हो रहा है. दूसरी तरफ कुलपति आवासीय कार्यालय से प्रतिनियुक्त कर्मियों ने छुटकारा मांगा है. इस बाबत वीसी के पीए व प्रतिनियुक्त कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार कार्यालय में आवेदन देकर अनुरोध किया है.

उन्हें वीसी आवासीय कार्यालय से मूल स्थान पर भेजे जाने का आग्रह किया गया है. विवि सूत्रों के अनुसार विवि कर्मियों पर की गयी कार्रवाई भी वापस ली जा सकती है. कुछ कर्मचारियों के वेतन पर लगे रोक को भी हटाया जा सकता है. साथ ही जिन कर्मियों का इंक्रिमेंट काटा गया था. उस फैसले को भी वापस लिया जा सकता है. इसके अलावा और कई ऐसे मामले हैं, जो वापस लिया जा सकता है. इसे लेकर विवि में जोरों की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है