bhagalpur news. टीएमबीयू के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को तृतीय वर्गीय में मिल सकती है प्रोन्नति

टीएमबीयू के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को तृतीय वर्गीय में प्रोन्नति मिल सकती है.

By ATUL KUMAR | August 27, 2025 12:41 AM

टीएमबीयू के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को तृतीय वर्गीय में प्रोन्नति मिल सकती है. हाईकोर्ट ने प्रोन्नति को लेकर आदेश जारी किया है. इसके लिए टीएमबीयू को दो माह का समय दिया गया है. इस बाबत मंगलवार को चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का शिष्टमंडल रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे से मिलकर प्रोन्नति देने संबंधित हाइकोर्ट के आदेश की प्रति सौंपी. कर्मचारी सुरेश कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, शुभम कुमार, मो जमशेद, सुबोध कुमार, रंजन कुमार, चांद कुमारी आदि कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में प्रोन्नति मामले को लेकर हाईकोर्ट के शरण में गये थे. कोर्ट से 21 अगस्त को आदेश जारी किया कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को तृतीय वर्गीय में स्वीकृत व रिक्त पदों पर प्रोन्नति दिया जाये. बताया कि करीब 35 सालों से कर्मचारी प्रोन्नति का इंतजार कर रहे हैं. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कोर्ट ने दो माह का समय दिया गया है. विवि व कॉलेज स्तर पर 32 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. उधर, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि मामले को प्रभारी कुलपति के समक्ष रखा जायेगा. निर्देश मिलने पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है