bhagalpur news. 15.58 करोड़ की लागत से बनेंगी आठ ग्रामीण सड़कें, छह साल तक होगा नियमित रखरखाव
ग्रामीण इलाकों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए जिले में आठ नयी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.
ग्रामीण इलाकों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए जिले में आठ नयी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. लगभग 15 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इन सड़कों का काम ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में होगी. निर्माण के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है और बारिश का मौसम समाप्त होते ही निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. निर्माण के साथ होगा छह साल तक मेंटेनेंस
सभी ग्रामीण सड़कें केवल बनायी ही नहीं जायेगी, बल्कि आउटपुट एंड परफॉर्मेंस बेस्ड रोड मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत छह वर्षों तक इनका रखरखाव भी एजेंसी ही करेगी. निर्माण लागत में मेंटेनेंस की राशि को भी शामिल किया गया है. एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ यह सुनिश्चित करना होगा कि सड़कों की स्थिति लंबे समय तक दुरुस्त बनी रहे.
इन मार्गों पर होगा निर्माण
विभाग की सूची के अनुसार छोटी जमीन प्राथमिक विद्यालय से बजरंगवली स्थान तक, टूट्टा पुल से देहरनिया मंडल के घर तक, हाई स्कूल दीनदयालपुर से मालपोखर तक, इंग्लिश रतनपुर कहर टोला से पीएमजीएसवाई रोड तक, रसलपुर से एकचारी अमडंडा रोड तक, भगैया एसएच 33 से ऊपर बंधा तक, बिहपुर पीएमजीएसवाई रोड एनएच 31 सतीशनगर से जयरामपुर तक और तीनटंगा करारी में भगवानदास टोला से नारायणदास घर तक सड़क का निर्माण होगा.
सड़कों के बनने से ग्रामीणों को मिलेगी राहत वर्तमान में इन क्षेत्रों की सड़कें जर्जर हालत में हैं. इससे वाहनों की आवाजाही कठिन हो गयी है और आपात स्थिति में समय पर गंतव्य तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. आरईओ के कार्यपालक अभियंता के अनुसार मानसून के बाद निर्माण कार्यों में तेजी लायी जायेगी, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द बेहतर सड़क सुविधा मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
