Bhagalpur News: नये बसों के रूट चार्ट व रेट स्वीकृति का प्रयास

इसी माह के 20 अप्रैल को मुख्यालय से आने वाली 24 बस के रूट व उन रूटों पर लगने वाले भाड़े की फाइनल स्वीकृति को लेकर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद मुख्यालय गये हुए हैं.

By SANJIV KUMAR | April 10, 2025 1:32 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

इसी माह के 20 अप्रैल को मुख्यालय से आने वाली 24 बस के रूट व उन रूटों पर लगने वाले भाड़े की फाइनल स्वीकृति को लेकर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद मुख्यालय गये हुए हैं. एक से दो दिन में रूट व भाड़ा की मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद बस आने के बाद इसके परिचालन को लेकर तैयारी शुरू हो जायेगी. इन बसों का रजिस्ट्रेशन जिला परिवहन विभाग से हो गया है. इसके परमिट को लेकर आरटीए में आवेदन दिया गया है. परमिट के लिए एक बैठक होती है, इस बैठक परमिट को लेकर स्वीकृति दी जायेगी.

भागलपुर के अलावा मुंगेर व जमुई प्रतिष्ठान को मिलेगी नयी बसें

आने वाले 20 नयी बसों को भागलपुर पथ परिवहन निगम के अलावा मुंगेर व जमुई प्रतिष्ठान को भेजा जायेगा. भागलपुर अंतर्गत मुंगेर व जमुई प्रतिष्ठान आते हैं. इन दोनों प्रतिष्ठान को नयी बसें मिलने वाली है. ये बसें भागलपुर से पूर्णिया, कटिहार, बांका, तारापुर, किशनगंज सहित झारखंड के कुछ रूटों पर चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है