Bhagalpur News: वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंका
वित्त रहित शिक्षा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
प्रतिनिधि, सन्हौला
वित्त रहित शिक्षा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मियों ने डाक बंगला परिसर से जुलूस निकाला व सरकार विरोधी नारेबाजी कर सन्हौला प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान वित्त रहित शिक्षा संघर्ष संयुक्त मोर्चा भागलपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सह ताड़र कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सरकार वित्त रहित कर्मियों से सौतेला व्यवहार कर रही है. पिछले कई महीनों से हमलोगों को मानदेय नहीं दे रही है ओर सरकार के मंत्री वित्त रहित शिक्षा कर्मी के बारे में अनाप- सनाप बयान बाजी कर रहे है. हमलोग इसका विरोध कर प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं होती तब तक हमलोग प्रदर्शन करते रहेंगे. इस दौरान शिक्षक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी भागलपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह, चंद्र दयाल ठाकुर गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार झा, मंटू यादव, कुमार गौरव, राजेश कुमार झा, अभिनव कुमार सिंह, टुन्नू सिंह, भारती कुमारी, सुमन कुमारी, वर्षा कुमारी, कंचन झा, पप्पू सिंह, संजय मंडल, विशेश्वर प्रसाद सिंह, प्रभात मजूमदार, मन्नत सिंह, अंकुर कुमार सिंह, चंद्रभानु सिंह, चंद्रहास कुमार सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनों वित्त रहित शिक्षा कर्मियों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
