bhagalpur news. शिक्षा विभाग की बैठक आज, अधिकारी पटना रवाना
शिक्षा विभाग में टीएमबीयू की एकेडमिक, वित्तीय व प्रशासनिक स्थिति का आकलन शनिवार को किया जायेगा
उधर, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि बैठक में काेर्ट केस, एफिलिएशन के प्रस्तावाें, नवनियुक्त शिक्षकाें के अनुभव व दिव्यांगता प्रमाणपत्राें, अंतर विश्वविद्यालय समन्वय, परीक्षा कैलेंडर, एकेडमिक कैलेंडर, समर्थ माॅड्यूल, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, उपयोगिता प्रमाणपत्र, अंकेक्षण आपत्ति, परीक्षाफल आधारित अनुदान, शुल्क प्रतिपूर्ति, शिक्षकाें और कर्मचारियाें के रिक्त पदाें पर नियुक्ति के लिए रिक्ति व नियुक्ति के प्रयास की समीक्षा की जायेगी. इसके अलावा काेर्स करीकुलम, ईपीएफ, ईएसआईसी कटाैती, पाेस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप आवेदन के सत्यापन, जमीन के मामलाें, विवि व काॅलेज के विकास से जुड़े कार्याें की प्रगति, वेतन व पेंशन भुगतान व बजट के अनुसार व्यय की स्थिति पर भी विचार किया जायेगा. सारे बिंदुओं को लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. सभी अधिकारी पटना के लिए रवाना हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
