bhagalpur news. अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ डीएसपी ने की कर्रावाई, दो गिरफ्तार

प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद कजरैली, सजौर और जगदीशपुर थानाक्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार खुलेआम चल रहा है

By ATUL KUMAR | November 19, 2025 12:51 AM

प्रतिनिधि, नाथनगर/जगदीशपुर

प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद कजरैली, सजौर और जगदीशपुर थानाक्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार खुलेआम चल रहा है. बांका के रजौन व अमरपुर क्षेत्र से बालू ट्रैक्टर व जुगाड़ गाडी से ढोया जा रहा है. इन थानों के रास्ते भागलपुर व गंगापार ले जाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की. लगातार शिकायत मिलने व वीडियो वायरल होने के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी खुद क्षेत्र में उतरे और देर रात छापेमारी की. इस दौरान कई ट्रैक्टर को चालक लेकर भाग निकले, लेकिन जगदीशपुर व सजौर में दो-दो ट्रैक्टरों को डीएसपी ने पकड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरपुर क्षेत्र से सुबह व शाम 70-80 जुगाड़ गाड़ी व रात को करीब 100 से ऊपर ट्रैक्टर सजौर, कजरैली, हबीबपुर थाने के सामने होकर पार करता है. कजरैली में बेलसिरा, केलापुर ,सौखड, गोड्डी में धड़ल्ले से अवैध ट्रैक्टर चल रहे हैं. यही नहीं अवैध बालू को डीपो में लाकर वैध बनाने का खेल चल रहा है. वही हाल जगदीशपुर रोड का है. रजौन थाना क्षेत्र से अवैध बालू लेकर रजौन, जगदीशपुर, बायपास टीओपी, बबरगंज व मोजाहिदपुर थाना होकर 60-70 ट्रैक्टर व 100 से ऊपर जुगाड़ गाड़ी भागलपुर पहुंचता है. ऐसे में पुलिस की भूमिका पर बड़ा सवाल उठ रहा है. डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि अवैध बालू धुलाई की शिकायत संबंधित थानाक्षेत्र से लगातार मिल रही थी, जिसके आधार पर छापेमारी कर चार गाड़ियों को जब्त करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के अनुसार डीएसपी देर रात छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार, जिसकी पहचान शुभम कुमार नया टोला तगेपुर और बंटी यादव धोबीडीह के रूप में की गयी. जिस जेल भेज दिया गया.

अवैध बालू के मामले में सिटी एसपी भी गंभीर

अवैध बालू कारोबार व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की लगातार शिकायत पर सिटी एसपी भी गंभीर हुए. उनके नेतृत्व में बालू क्षेत्रों में मंगलवार को छापेमारी हुई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कारोबार देर रात चलता है. डीएसपी व एसपी की कार्रवाई से माफिया सतर्क हो गये हैं.

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

नाथनगरः ललमटिया पुलिस ने एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. मामले में ललमटिया थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि बीती रात ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. पुलिस को देखकर चालक वाहन पर छलांग लगाकर भागने में सफल हो गया. खनन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है