Bhagalpur News: रिजल्ट के पीछे न भागें, मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी

सीएनएम केमेस्ट्री ट्यूशन प्वाइंट एवं वर्ल्ड ऑफ फिजिक्स के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन

By SANJIV KUMAR | April 14, 2025 11:39 PM

– सीएनएम केमेस्ट्री ट्यूशन प्वाइंट एवं वर्ल्ड ऑफ फिजिक्स के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन

संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर के सीएनएम केमेस्ट्री ट्यूशन प्वाइंट एवं वर्ल्ड ऑफ फिजिक्स के संयुक्त तत्वावधान में परबत्ती नवाबकोठी उर्दू बाजार में प्लस टू में उत्तीर्ण हुए स्टूडेंट्स को एक समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया. सीएनएम केमेस्ट्री ट्यूशन प्वाइंट के निदेशक सुधाकर मिश्रा ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग रिजल्ट के पीछे बिल्कुल न भागें. आपलोग पूरी लगन के साथ मेहनत करें, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. श्री मिश्रा ने इस अवसर पर कई अच्छे स्टूडेंट्स का भी उदाहरण दिया. मौके पर वर्ल्ड ऑफ फिजिक्स के निदेशक जेपी उजाला ने कहा कि सम्मान समारोह हमलोगों के लिए एक पर्व त्योहार की तरह है. इसमें खुशियां स्टूडेंट लाते हैं. कार्यक्रम की शुरूआत जेपी उजाला, सुधाकर मिश्रा और टॉपस स्टूडेंट्स के अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर की गयी.

टॉपरों को दिये गये पांच-पांच हजार रुपये, अभिभावकों का भी किया सम्मान

वर्ष 2025 के इंटरमीडिएट टॉपरों को संस्थान की ओर से मौके पर पांच-पांच हजार का चेक प्रदान किया गया. इनमें भागलपुर जिले की सेकंड टॉपर श्वेता कुमारी, थर्ड टॉपर दिलराज कुमार, वेस्ट चंपारण के टॉपर सुशील कुमार, गोपालगंज जिले की सेकंड टॉपर निशि कुमारी, केमेस्ट्री विषय में कुल 70 अंकों में 69 अंक लाने वाले संजीव कुमार, 68 अंक लाने वाले कौशल कुमार को पांच पाच हजार रुपये दे कर सम्मानित किया गया. दूसरी तरफ केमेस्ट्री में बेहतर रिजल्ट करने वाले अभिनंदन कुमार, रामानंद कुमार, युवराज कुमार, अभिजीत कुमार, आयुष कुमार, रजनीश कुमार, अमरजीत कुमार, प्रत्युष कुमार, रजनीश कुमार बांका, दीपक कुमार, सोनू कुमार, बॉबी देवल, आकाश कुमार, मिनाक्षी, अंकिका कुमारी, ज्ञानदेव कुमार, संदीप कुमार आदि छात्रों को भी सम्मानित किया गया. मालूम हो कि दोनों संस्थाओं द्वारा स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और ऑफ लाइन मोड में ट्यूशन की सुविधा दी जाती है. सम्मान समारोह के माध्यम से सफल छात्रों ओर टॉपरों ने नये छात्रों को टिप्स भी दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है