Bhagalpur News: ब्लड को डोनेट करें, इंसानियत को करें प्रमोट
सुलतानगंज में रक्तदान शिविर आज, रैली निकाल कर किया जागरूक
– सुलतानगंज में रक्तदान शिविर आज, रैली निकाल कर किया जागरूक
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
पुलिस प्रशासन की ओर से सुलतानगंज में आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. पुलिस प्रशासन, मारवाड़ी युवा मंच, वैदिक जागृति मंच व श्रीश्री 108 अजगैवीनाथ फाउंडेशन द्वारा पहली बार सुलतानगंज में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को होगा. सम्राट अशोक सभागार भवन, प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. जो नगर भ्रमण की. रैली में स्कूली बच्चे, शिक्षक सहित बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी, वैदिक जागृति मंच के पदाधिकारी सहित राजनीतिक दल के नेता व गणमान्य लोग मौजूद थे. वैदिक जागृति मंच के अध्यक्ष दीपांकर प्रसाद ने बताया कि जागरूकता रैली में काफी बच्चे शामिल हुए. शाम में फिर बाइक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व एसएसपी हृदयकांत मौजूद रहेंगे. रक्तदान शिविर में दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के अलावा नगर के युवा व गण्यमान्य रक्तदान करेंगे.रैली में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, शहर के बुद्धिजीवी, स्थानीय लोग और एलीमेंट्री स्कूल और टेक्नो विजान इंटरनेशन स्कूल एवं सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं व कोचिंग संस्थान के बच्चों ने भाग लिया. वैदिक जागृति मंच के अध्यक्ष दीपांकर प्रसाद ने बताया कि रक्तदान जरूरी है. इससे जीवन का कल्याण होता है. ब्लड डोनेट कर इंसानियत को प्रमोट करने की अपील किया. मौके पर लोजपा रामविलास के युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, मारवाड़ी युवा मंच शाखा सुलतानगंज के पदाधिकारी व सदस्य के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
