bhagalpur news. ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद रिफंड के दौरान डाक्टर से फ्राॅड

रेलवे अस्पताल कोलकाता में तैनात भागलपुर निवासी डॉ नौशीन शर्की से भागलपुर में ही फ्राड हुआ है.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 19, 2025 10:18 PM

ऑनलाइन शाॅपिंग करने के बाद रिफंड के दौरान डाॅक्टर से फ्राॅड हुआ है. रेलवे अस्पताल कोलकाता में तैनात भागलपुर निवासी डॉ नौशीन शर्की से भागलपुर में ही फ्राड हुआ है. उन्होंने इसकी शिकायत भी की है. डाॅ शर्की ने बताया कि उन्होंने मेडिकल संबंधित कपड़े के आर्डर किये थे. इसे वापस किया. सामान वापस लेने बाइक से दो युवक आये, जिन्होंने उस समय कोई कोड नहीं मांगा. वापस जाने के बाद उनमें से एक युवक ने फोन कर कोड मांगा. इस पर डाॅ शर्की ने कहा कि जब आये थे तो क्यों नहीं कोड लिया तो डिलिवरी ब्वॉय ने कहा कि तब वहां नेटवर्क इश्यू था. डाॅक्टर ने कोड दे दिया. पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि इसके बाद उनका रिटर्न वाला पैसा उनके अकाउंट में न आकर किसी दूसरे के अकाउंट में चला गया. शिकायत करने पर उन्हें बताया गया कि इंडियन बैंक का अकाउंट नंबर का अंतिम तीन अंक 329 किसी मनीष के नाम से है. इसमें ही पैसा गया है. डाॅक्टर ने बताया वह दो मोबाइल नंबर भी बताये जिससे डिलीवरी ब्वॉय की उनसे बातचीत हुई है. डाॅक्टर ने बताया कि उनका दूसरा सामान भी वापसी था, जिसका पैसा उसी मनीष नाम के अकाउंट पर ही जाने की बात संबंधित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के अधिकारियों द्वारा कही जा रही है. उन्होंने प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है