Bhagalpur news सीएम के आगमन को लेकर डीएम एसएसपी पहुंचे मुखेरिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर गुरुवार को डीएम नवल किशोर चौधरी व एसएसपी हृदयकांत प्रशासनिक अमले के साथ मुखेरिया गांव पहुंचे.

By JITENDRA TOMAR | May 9, 2025 1:14 AM

महिला संवाद व डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत 13 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर गुरुवार को डीएम नवल किशोर चौधरी व एसएसपी हृदयकांत प्रशासनिक अमले के साथ मुखेरिया गांव पहुंचे. उन्होंने मुखेरिया में सीएम के आगमन को लेकर स्थल निरीक्षण किया और तैयारी के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम मंच, बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग को लेकर स्थल चिह्नित किया. कार्यक्रम स्थल पर 22 स्टाॅल लगाने को लेकर भी निर्देशित किया. इस दौरान तय कार्यक्रम से पहले ही काउंटर लगाकर विकास तथा समस्याओं से संबंधित आवेदनों के निबटारे को लेकर निर्देशित किया. मुख्यमंत्री हेलीकाॅप्टर से भी आ सकते हैं या सड़क मार्ग से भी आ सकते हैं. इसलिये दोनों स्थिति में उसकी व्यवस्था को लेकर चर्चा की. हेलीकाॅप्टर उतरने की स्थिति हैलीपैड निर्माण के लिए स्थल चिन्हित किया गया. हालांकि कार्यक्रम के संबंध में जानकारी को लेकर अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत नहीं की, लेकिन एक दिन बाद सबकुछ स्पष्ट रूप से बताने के संकेत दिये. डीएम, एसएसपी के साथ डीडीसी, एसडीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय राय, चेतन कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला की रूपरेखा तैयार

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय की ओर से घोषित राज्यव्यापी कार्यक्रम सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला को सफल बनाने के लिए स्थानीय राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय आनंद निलय भवन एनएच-31 मकंदपुर चौक में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता राजद नवगछिया के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने की. बैठक में नवगछिया जिला संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 12 मई को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला स्थानीय फौजी ढाबा महंत स्थान चौक एनएच-31 बिहपुर में प्रातः11:00 बजे से, 13 मई को गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र में होने वाली सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला स्थानीय आनंद निलय भवन एनएच-31 मकंदपुर चौक में प्रातः 11:00 बजे से आरंभ होगी. सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यशाला में विधान सभा अन्तर्गत आने वाले सभी प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्ष उनकी कमेटी, बूथ अध्यक्ष, छह प्रकोष्ठ क्रमशः छात्र, युवा, महिला, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष व उनकी कमेटी, सोशल मीडिया कमेटी प्रवक्ता को आमंत्रित किया गया है. बैठक में शैलेश कुमार,डॉ चक्रपाणि हिमांशु, अलख निरंजन पासवान, सतीश कुमार, कपिल देव प्रसाद मंडल, तनवीर अहमद, हिमांशु यादव, मो मोहिउद्दीन, जाकिर हुसैन, महमूद गजनवी, मेही दास, गौतम कुमार प्रीतम, प्रिंस कुमार मंडल, मो मुनव्वर, गौतम बैनर्जी, मणिलाल पासवान, बबलू यादव, रंजन यादव, रणवीर कुमार, नीरज कुमार, राजेश यादव, दिलीप यादव, गौरीशंकर यादव, वीरेंद्र चोपड़ा व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है