bhagalpur news. डीएम ने मतदान प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिये निर्देश

जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी को भागलपुर शहरी क्षेत्र के छह प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 30, 2025 10:56 PM

भागलपुर जिले में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जारी है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी को भागलपुर शहरी क्षेत्र के छह प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन, मॉक पोल की प्रक्रिया, पोलिंग एजेंट की नियुक्ति, मतदान केंद्र पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने और चुनाव आचार संहिता के अनुपालन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को मारवाड़ी पाठशाला प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन और मतदान पदाधिकारियों से संवाद किया, प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर फीडबैक लिया और कई बिंदुओं पर व्यावहारिक सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया. इस दौरान डीएम ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के लिए प्रश्नावली सेट तैयार कर उसे प्रशिक्षण सत्रों में शामिल किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है