bhagalpur news. राष्ट्रपति के संभावित आगमन को लेकर डीएम व एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के टीएमबीयू में अगस्त के तीसरे सप्ताह में संभावित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के टीएमबीयू में अगस्त के तीसरे सप्ताह में संभावित कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हदयकांत, सिटी एसपी, डीडीसी, नगर आयुक्त, एसडीएम सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने टीएमबीयू परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ प्रशासनिक भवन परिसर स्थित प्रतिमा स्थल और नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया. डीएम ने विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ इंडोर स्टेडियम में बैठक की और रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे से अबतक की तैयारी के बारे में जानकारी ली. साथ ही सड़क मार्ग को भी देखा, जिस मार्ग से राष्ट्रपति विवि में आयेंगी.
बाढ़ पीड़ितों को दूसरे जगह शिफ्ट करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने इंडोर स्टेडियम के रास्ते में बाढ़ पीड़ितों द्वारा आवासन पर नाराजगी जताते हुए रजिस्ट्रार व प्रॉक्टर को अन्यत्र ऊंचे स्थानों पर बाढ़ पीड़ितों को जगह देने के लिए कहा है. उन्होंने आपदा प्रबंधन के अधिकारी से बात कर बाढ़ पीड़ितों को शिफ्ट करने के लिए कहा है. साथ ही विवि थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिया है. वहीं, प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह ने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज के पीछे अवस्थित बाल निकेतन परिसर में बाढ़ पीड़ितों को रखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
